UP Krishi Sakhi Bharti 2024 : उत्तरप्रदेश में 9368 पदों पर कृषि विभाग में निकली भर्ती, आवेदन करना होगा फ्री

UP Krishi Sakhi Bharti 2024 : उत्तरप्रदेश सरकार, राज्य के लगभग 54 जिलों में 9368 कृषि सखी की नियुक्ति करने जा रही है। जो किसानों को प्राकृतिक ढंग से खेती करने के गुण सिखाएंगी। राज्य में इन कृषि सखियों का चयन ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गावों में गठित स्वयं सहायता समूहों की सबसे अधिक शिक्षित महिलाओं के बीच से किया जायेगा। इस भर्ती में चयनित सखियों को 6500 रुपए प्रति माह के हिसाब से वेतनमान दिया जाएगा। राज्य सरकार ने ग्रामीण महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ – साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक बेहतरीन कदम उठाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी कृषि सखी के मुख्य कार्य

उत्तरप्रदेश कृषि सखी भर्ती 2024 में चयनित सखियां, राज्य के विभिन्न जिलों में किसानों को प्राकृतिक खेती के मुख्य इनपुट जैसे – विजामृत, जीवामृत, दशर्पणी, घनविजामृत, अग्निअख, बर्मास्त्र, नीमाख प्रमाणित बीज तैयार करने की विधियां सिखाएंगी। जिससे प्राकृतिक खेती के जरिए कैमिकल रहित फसल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

UP Krishi Sakhi Bharti Notification 2024 : Overview

पद का नामउत्तरप्रदेश कृषि सखी
रिक्तियां9368
आवेदन शुरुअतिशीघ्र
अंतिम तिथिअतिशीघ्र
मेरिट लिस्टअतिशीघ्र
आवेदन माध्यमऑनलाइन
Join WhatsApp
Group
Join Group

UP Krishi Sakhi Bharti 2024 : Age Limit Details

उत्तरप्रदेश कृषि सखी भर्ती के लिए कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 50 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की है।

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम50 वर्ष

Application Fees

उत्तरप्रदेश सरकार ने यूपी कृषि सखी भर्ती के 9368 रिक्त पदों के आवेदन हेतु सभी वर्गो की महिलाओ के लिए 0/- रुपए ऑनलाइन फीस तय की है।

CatagoryFee
General / OBC0/-
SC / ST / EWS0/-

UP Krishi Sakhi Bharti 2024 : Vacancy Details Total : 9368 Post

यूपी सरकार के द्वारा उत्तरप्रदेश कृषि सखी भर्ती के 9368 रिक्त पदों के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके साथ ही इस UP Krishi Sakhi Bharti का ऑफिशियल नोटिफिकेशन दिसंबर महीने में जारी किया जाएगा।

पद का नामपदों की संख्या
कृषि सखी9368

UP Krishi Sakhi Bharti 2024 : District Details

उत्तरप्रदेश सरकार, राज्य में 54 जिलों के लिए 9368 कृषि सखियों का चयन करेगी, इन जिलों का नाम आप यहां सूची में देख सकते है।

जिलों के नाम
ललितपुरआगरा
लखीमपुर खीरीअलीगढ़
लखनऊऔरैया
महोबाअंबेडकरनगर
मैनपुरीआजमगढ़
मथुराबागपत
मिर्जापुरबहराइच
मुजफ्फरनगरबांदा
प्रतापगढ़बलरामपुर
प्रयागराजबाराबंकी
सहारनपुरबरेली
संभलबस्ती
संत कबीरनगरबिजनौर
शाहजहाँपुरबदायू
शामलीबुलंदशहर
श्रावस्तीचंदौली
सिद्धार्थनगरचित्रकूट
सोनभद्रदेवरिया
सीतापुरएटा
उन्नावइटावा
सुल्तानपुरफर्रुखाबाद
वाराणसीफतेहपुर
गाजीपुरफिरोजाबाद
गोरखपुरजालौन
हमीरपुरझांसी
हरदोईकानपुर देहात
कन्नौजकानपुर नगर

UP Krishi Sakhi Bharti 2024 : Selection Process

इस उत्तरप्रदेश कृषि सखी भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात चार चरणों में पूरा किया जाएगा। जो कि निम्नलिखित चरणों में हैं।

  • शैक्षणिक योग्यता
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
  • आर्थिक स्थिति

UP Krishi Sakhi Bharti 2024 : Documents Details

इस भर्ती में आवेदन हेतु अभ्यार्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं पास मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • अन्य आवश्यक डिग्री दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर
  • इमेल आईडी

How to Apply UP Krishi Sakhi Bharti 2024

यूपी कृषि सखी भर्ती 2024 के आवेदन पत्र को भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले Apply Now पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।

  • जब Registration पूरा हो जाए तब ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

  • इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले पूर्णावलोकन करें और आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Read More: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली 1511 रिक्त पदों पर भर्ती, 47,900 रुपए होगी सैलरी

Read More: इस माह की तारीख से होंगे UP Police SI 2024-25 भर्ती के आवेदन, जानें पूरी जानकारी

Apply NowLink Activate
दिसंबर में
Download NotificationClick Here
Official
Website
Click Here
Join WhatsApp
Group
Join Group

FAQs

यूपी कृषि सखी को मासिक वेतन कितना मिलेगा?

उत्तरप्रदेश सरकार, राज्य में कृषि सखी की भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए 6500 रूपए प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।

UP Krishi Sakhi Bharti 2024 के लिए आवेदन कब से होंगे?

यूपी कृषि सखी भर्ती 2024 के लिए आवेदन दिसंबर महीने में आमंत्रित किए जायेंगे।

यूपी कृषि सखी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा कितनी है?

इस कृषि सखी भर्ती में आवेदन करने के लिए न्युनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 50 वर्ष की निर्धारित की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment