RRB Technician Recruitment 2024 : रेलवे में टेक्नीशियन के 14298 पदों पर निकली वेकेंसी, यहां से करें आवेदन

RRB Technician Recruitment 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पुराने नोटिफिकेशन के अनुसार आरआरबी टेक्नीशियन के 9144 रिक्त पदों वेकेंसी निकाली गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 14298 पद कर दिए गए हैं। पिछली बार रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन 09 मार्च से 08 अप्रैल 2024 तक स्वीकार किए थे तथा भर्ती बोर्ड ने अभ्यार्थियों को 03 से 06 जून 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करने का मौका दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB ने 22 अगस्त 2024 को पदों को 9144 से बढ़ाकर 14298 कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Technician Vacancy 2024 वेकेंसी को दोबारा शुरू किया है, जिसके लिए आवेदन 02 से 16 अक्टूबर 2024 तक किए जाएंगे। अभ्यार्थी 17 से 21 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार बगैरा कर सकते हैं।

RRB Technician Recruitment 2024 : Overview

Requirment
Organisation
Railway Recruitment Board [RRB]
Advt. No.RRB CET 02/2024
Post NameTechnician
Vacancy14298
Age Limit18 – 36 वर्ष 
Application Begin02 अक्टूबर 2024
Last Date16 अक्टूबर 2024
Application
Mode
Online
CatagoryRRB Technician Recruitment 2024
Official
Website
rrbapply.gov.in
Join WhatsApp
Group
Join Group

RRB Technician Recruitment 2024 : Age Limit Details

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Technician Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए निम्नलिखित आयु सीमा तय की है

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम36 वर्ष

RRB Technician Recruitment 2024 : Vacancy Details Total : 14298 Post

भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती के लिए कुल 14298 रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए सभी अभ्यार्थियों के लिए योग्यता का विवरण निम्नलिखित है।

Post NameVacancyQualification
Technician Gr.-I Signal [Open Line]1092B.Sc./ B.Tech/ Diploma in Physics/ Electronics/ Computer/ IT/ Instrumentation
Technician Gr. III [Open Line]805210th Pass + ITI in Related Filed OR 12th with PCM
Technician Gr. III [Workshop & PUs]515410th Pass + ITI in Related Filed OR 12th with PCM

Application Fees

CatagoryFee
Gen / OBC / EWS500/-
SC / ST / PH250/-
All Category Female250/-
Payment ModeOnline
Fee Refund, After Appearing in Stage I Exam
CategoryFee
Gen400/-
OBC / EWS / SC /
ST / PH
250/-
All Category Female250/-

RRB Technician Recruitment 2024 : Selection Process

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Technician Recruitment 2024 के लिए भर्ती प्रक्रिया नीचे दिए गए चरणों के हिसाब से पूरी करने का नोटिफिकेशन जारी किया है।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा

How to Apply RRB Technician Recruitment 2024

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के आवेदन पत्र को भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rrbapply.gov.in/ पर जाएं या नीचे दिए गए Apply Now के सामने क्लिक करें।

  • अब New Registration पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।

  • जब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाए तब User Name और Password भरकर Login करें।

  • आपके सामने नई विंडो खुलेगी, जो कि नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट का एप्लीकेशन फॉर्म होगा।

  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता भरें।

  • पद के अनुसार आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।

  • श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।

  • जब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाए तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Read More: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली 1511 रिक्त पदों पर भर्ती, 47,900 रुपए होगी सैलरी

Read More: इस माह की तारीख से होंगे UP Police SI 2024-25 भर्ती के आवेदन, जानें पूरी जानकारी

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official
Website
Click Here
Join WhatsApp
Group
Join Group

FAQs

RRB Technician Recruitment 2024 के लिए आवेदन तिथि क्या है?

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन तिथि 02 से 16 अक्टूबर 2024 तक है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Technician Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?

रेलवे में टेक्नीशियन पद पर भर्ती होने के लिए आयु सीमा 18 से 36 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

रेलवे टेक्नीशियन की योग्यता क्या होनी चाहिए?

भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन पद पर भर्ती होने के लिए अभ्यार्थी कम से कम दसवीं पास हो और इसके साथ ही NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI पास की होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment