Bank of India Apprentice Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया में निकली 400 रिक्त पदों पर भर्ती, यहां से करे आवेदन

Bank of India Apprentice Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं वो 1 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपका चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Overview

ParameterDetails
Recruitment OrganizationBank of India [BOI]
Advt. No.Project No. 2024-25/04
Post NameApprentice
Vacancy400
EligibilityGraduate Degree [01.04.2021 – 01.01.2025]
Job LocationVarious Zones Across India
Application ModeOnline
Official Websitebankofindia.co.in
Join WhatsApp GroupJoin Group

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Important Dates

EventDate
Application Start Date1st March 2025
Application Last Date28 March 2025 Extended
Online Exam DateTo be Notified

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Age Limit

भर्ती बोर्ड ने बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की है।

Minimum Age20 Years
Maximum Age28 Years

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Application Fee

भर्ती बोर्ड ने इसमें आवेदन हेतु PwBD वर्ग के लिए ₹400, SC / ST तथा सभी वर्गों की महिलाओं के लिए ₹600/- तथा General / OBC वर्ग के लिए ₹800/- ऑनलाइन फीस निर्धारित की है।

CategoryFee
PwBD Candidates₹400 + GST
SC/ST/All Women Candidates₹600 + GST
General/OBC Candidates₹800 + GST

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Vacancies & Qualification

बैंक ऑफ इंडिया में 400 रिक्त पदों पर अप्रेंटिस भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

Post NameVacanciesQualification
Apprentice400Graduate

 Bank of India Apprentice Examination 2025: Exam Pattern

चाहें महिला हो या फिर पुरुष सभी किसी न किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, हमें यह जानना जरूरी होता है कि उस Exam में किस विषय से क्या और कितने प्रश्न आते हैं। अच्छा विद्यार्थी वही है जो ये जानता है कि हमें किस विषय पर कितना फोकस करना चाहिए। इसलिए निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है। जिसमें आपको 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

SubjectNo. Of QuestionsTotal Marks
General/Financial Awareness2525
Quantitative & Reasoning Aptitude2525
Computer Knowledge2525
General English2525
Total 100100

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

बैंक ऑफ इंडिया की अप्रेंटिस भर्ती की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में सम्पन्न होगी।

  • Online Written Examination
  • Document Verification
  • Language Proficiency test
  • Medical Examination

How to Apply for Bank of India Apprentice Recruitment 2025

इस अप्रेंटिस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने में इच्छुक अभ्यार्थियों, निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: nats.education.gov.in.
  • NATS पोर्टल पर “छात्र रजिस्टर/लॉगिन” अनुभाग के अंतर्गत पंजीकरण करें।
  • पोर्टल पर बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करें।
  • सबमिट करने के बाद, ईमेल के माध्यम से प्राप्त आवेदन सह परीक्षा शुल्क फॉर्म को पूरा करें।
  • अपने आवेदन की पुष्टि करने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Join Our WhatsApp ChannelFollow Now
Join Our Telegram ChannelFollow Now

Read More: UP SI Vacancy 2024-25 Out : इस माह की तारीख से होंगे आवेदन, जानें पूरी जानकारी

Apply Last Date Extended NoticeNotice
Bank of India Apprentice Recruitment 2025 NotificationNotification
Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Apply OnlineApply Online
Bank of India Official WebsiteBOI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment